Loading election data...

Weather Alert : चक्रवाती तूफान भारत के बेहद नजदीक पहुंचा, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

IMD alert, weather news, Forecast, latest update: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.देश के कई हिस्सों में कुछ दिनों से प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है.वहीं बारिश व आंधी के साथ कई जगहों पर ओले गिरते भी देखे जा रहे हैं. एक तरफ जहां लोगों को इस बदले हुए मौसम से गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों के फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है.अब मौसम विभाग ने आज एक अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन दिनों के अंदर एक चक्रवाती तूफान की संभावना जताई जा रही है.इसके मिले-जुले प्रभाव देखे जा सकते हैं. इसके तहत कुछ राज्यों को अलर्ट किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2020 5:34 PM

IMD alert, weather news, Forecast, latest update: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.देश के कई हिस्सों में कुछ दिनों से प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है.वहीं बारिश व आंधी के साथ कई जगहों पर ओले गिरते भी देखे जा रहे हैं. एक तरफ जहां लोगों को इस बदले हुए मौसम से गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों के फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है.अब मौसम विभाग ने आज एक अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन दिनों के अंदर एक चक्रवाती तूफान की संभावना जताई जा रही है.इसके मिले-जुले प्रभाव देखे जा सकते हैं. इसके तहत कुछ राज्यों को अलर्ट किया गया है.

मौसम विभाग ( IMD) ने अनुमान जताया है कि 16 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान प्रभावी हो सकता है.मौसम विभाग ने चक्रवात के अनुमान की सूचना देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ इससे लगे हुए दक्षिणी अंडमान सागर में लो प्रेशर का एरिया बना है.जिसके कारण इस चक्रवात की आशंका है.उत्तर भारत के कई शहरों पर इसका असर पड़ेगा और यहां के मौसम में परिवर्तन आएगा.

इन राज्यों को किया गया अलर्ट :

मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस एक्टिव है. इसके कारण देश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है. इन राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्‍ज अलर्ट जारी किया है.और लोगों से सतर्क रहते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है.

इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना :

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आज और कल वहीं तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तथा पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर अगले हफ्ता बुधवार को भारी बारिश की संभावना है.वहीं शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली व आस-पास के कई हिस्सों में धूल भरी हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है.

मछुआरों को भी किया सतर्क :

आईएमडी ने कहा इन तमाम तटों के लिए मछुआरों को भी सतर्क किया है और कहा है कि जो लोग इन क्षेत्रों में समुद्र तट से बाहर हैं उन्हें कल तक तटों पर लौटने की सलाह दी जाती है.आगे के लिए भी उन्हे आगाह किया गया है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आंधी व बारिश हुई थी जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आंधी, तूफान, ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version