Weather Forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

Weather Forecast Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक पर है. गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जानें मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | September 28, 2023 7:12 PM
undefined
Weather forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 6

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 7

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु में हल्की बारिश और दक्षिण पूर्व राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Weather forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 8

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र से गांगेय पश्चिम बंगाल में आगामी सप्ताहांत के दौरान भारी बारिश की संभावना है. उसने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वीमध्य और उससे सटे उत्तरपूर्वी इलाके में शुक्रवार तक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद उत्तरी ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की इस स्थिति से 29 और 30 सितंबर को गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. उसने बताया कि उत्तरी ओडिशा में भी 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 9

झारखंड के संताल परगना क्षेत्र के मानसून अब वापस लौटने के कगार पर है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की वापसी में देवघर में बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक अक्तूबर तक देवघर में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 सितंबर से झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना जतायी है. इस बीच अगर कोई निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है तो कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बीच में छिटपुट बारिश हो सकती है. 30 सितंबर को राज्य के निकटवर्ती और मध्य भागों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने 30 तक वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है.

Weather forecast: लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 10

बिहार में फिर बारिश होगी. इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. 30 सितंबर को बारिश होने का अनुमान है. फिलहाल, लोग उमस भरी गर्मी झेलने को मजबूर है. 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक बक्सर, भोजपुर व पटना में ठनका का अलर्ट है. इसके अलावा नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, बांका, भागलपुर, गया, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

Exit mobile version