Weather Forecast : मैदानी इलाकों में और बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast Today : जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर, तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. विरुधुनगर के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है. जिला कलेक्टर ने 18 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
जहां देश के दक्षिण राज्यों में बारिश का दौर जारी है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री नीचे 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. वहीं उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया तथा यह घाटी में रात में सबसे ठंडा स्थान रहा. सोमवार को बताया कि श्रीनगर में बादल छाए रहने के कारण तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. वीडियो में देखें अपने इलाके का मौसम