Weather Forecast : उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठंड, बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Today- दिल्ली में शीतलहर से लोग परेशान हैं. पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग इलाके शीत लहर की चपेट में आ सकते हैं. बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जानें यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 5, 2024 8:55 AM

Weather Forecast Today- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे के साथ शुक्रवार ने दस्तक दी. उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कंपकपा देने वाली सर्दी रही से लोग परेशान हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में भी इस तरह की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा. पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग इलाके शीत लहर की चपेट में आ सकते हैं जिससे सर्दी और बढ़ेगी. यदि अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य से 4.5-6.4 डिग्री नीचे चला जाता है तो कोल्ड डे घोषित कर दिया जाता है. वहीं यदि मौसम के लिए तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो सीवियर कोल्ड डे घोषित किया जाता है.

जानें मौसम का हाल

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान सहित उत्तर भारत के बड़े इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाके भी इससे प्रभावित होंगे.

  • मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के जम्मू संभाग में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा.

  • मौसम विभाग ने कहा कि गर्म और नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से रविवार के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.

  • मौसम विभाग की मानें तो क्षेत्र में लगातार कम बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है.

Also Read: Weather Today: दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

  • गुरुवार को हरियाणा के हिसार में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से 6.8 डिग्री कम है जबकि पंजाब के पटियाला में तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 8.1 डिग्री कम था. वहीं राजस्थान के कोटा में अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से आठ डिग्री कम था. मध्य प्रदेश के भोपाल में अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री नीचे है.

  • बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) फिर एकबार करवट ले रहा है. ठंड के तेवर सख्त हुए हैं. वहीं अब बारिश की भी संभावना बनी हुई है. पटना व आसपास के क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Weather News: झारखंड में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

  • मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि पांच जनवरी को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में पलामू प्रमंडल के तीन जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार के अलावा उत्तरी छोटानागपुर के चतरा और कोडरमा जिले और दक्षिणी छोटानागपुर का लोहरदगा जिला भी शामिल है. मध्य भाग में राजधानी रांची के अलावा बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले आते हैं.

Next Article

Exit mobile version