Weather Forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast: दिसंबर का महीना आधा पार कर चुका है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है.

By Pritish Sahay | December 17, 2023 6:39 PM
undefined
Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 11

दिसंबर का महीना आधा पार कर चुका है. उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. इधर पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 12

जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी हो रही है. प्रदेश के गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी के बाद इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी का लोगों ने खूब आनंद भी लिया. बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी.  पर्यटक बर्फ में आनंद ले रहे हैं.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 13

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने जम्मू-कश्मीर में दस्तक दी, इसके प्रभाव से घाटी के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 14

राजधानी दिल्ली का भी ठंड से बुरा हाल है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली को लोग कोहरे से भी दो-चार हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में दिल्ली के तापमान में और गिरावट आ सकती है.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 15

राजस्थान के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सर्दी में और इजाफा होगा. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में पड़ रहा है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 16

यूपी के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. प्रदेश में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित होगा.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 17

सर्दी का कहर झारखंड में भी नजर आ रहा है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में पारा गिर गया है. कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी पश्चिमी हवा के कारण तापमान में यह गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में तापमान में और गिरावट आएगी.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 18

बिहार में ठंड का कहर है. कई जिलों में तापमान गिरता जा रहा है. आम जनजीवन भीषण सर्दी से प्रभावित है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 19

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. प्रदेश में क्रिसमस से पहले बादल छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी तो यहां हो रही आफत की बरसात, जानें अपने राज्य का मौसम 20

तमिलनाडु के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नागरकोइल शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया. कई जगह घरों में भी पानी घुस गया है. तिरुनेलवेली में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गये.

Also Read: Lok Sabha Security Breach: कौन है आरोपी महेश कुमावत, मास्टरमाइंड ललित के साथ रची थी साजिश, क्या था पहला प्लान
Exit mobile version