Kerala Rain News: केरल में फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट, NDRF की 12 टीमें तैनात
Kerala Rain News: केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ-साथ तटीय आंध्रप्रदेश में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आंधी-तूफान और वज्रपात हो सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम: हाल ही में मूसलाधार बारिश का प्रकोप झेलने वाले केरल (Kerala Rain Alert) में एक बार फिर वैसे ही हालात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इसके साथ ही केरल सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गयी है. एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. केरल के राजस्व मंत्री ने यह जानकारी दी.
मौसम विभाग ने कहा है कि केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ-साथ तटीय आंध्रप्रदेश में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आंधी-तूफान और वज्रपात हो सकते हैं. रायलसीमा क्षेत्र में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच ऐसे ही मौसम का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने गुरुवार कहा कि भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि शुक्रवार (29 अक्टूबर) को केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के मद्देनजर सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिये हैं.
Also Read: Weather Forecast : उत्तराखंड में भारी बारिश से 5 पर्यटक समेत 65 की मौत, केरल में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
राजस्व मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद सरकार ने उन सभी क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 12 टीमों को तैनात कर दिया है, जहां बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इडुक्की जिला में स्थित मुल्ला पेरियार डैम से 27 किलोमीटर की दूरी तक के इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
12 NDRF teams have been posted in six districts — Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Alappuzha, Kottayam, and Idukki– for which India Meteorological Department has issued an orange alert for Friday: Kerala Revenue Minister K Rajan pic.twitter.com/AgduFngqPZ
— ANI (@ANI) October 28, 2021
श्री राजन ने कहा कि अब तक 339 लोगों को 6 कैंप में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम और इडुक्की में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सरकार ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है. जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका के तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से चक्रवात तैयार हो रहा है. अगले 48 घंटे में इसके पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. इसके असर से केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं कराईकल के साथ-साथ तटीय आंध्रप्रदेश एवं रायलसीमा में तेज आंधी चलने और वज्रपात होने का अनुमान है.
रायलसीमा में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मौसम में परिवर्तन देखा जायेगा, जबकि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्रप्रदेश में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. इस दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में 28 से 31 अक्टूबर के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी आंतरिक हिस्सों में 31 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश हो सकती है. रायलसीमा में 29 और 30 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.
तमिलनाडु में भी कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. केरल और महाराष्ट्र में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
Posted By: Mithilesh Jha