19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather Forecast: दिसंबर का महीना आज खत्म होने जा रहा है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. नये साल में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 10

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार सुबह जोरहाट, पठानकोट, जम्मू, आगरा और भटिंडा में शून्य विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. अंबाला में विजिबिलिटी 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झाँसी में 50 मीटर और अमृतसर और हिसार में 200 मीटर रिकॉर्ड की गई. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 11

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. आनंद विहार में एक्यूआई 425, द्वारका-सेक्टर-8 में एक्यूआई 425, आरके पुरम में एक्यूआई 426, मुंडका में एक्यूआई 431 रिकॉर्ड किया गया.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 12

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया है. इस परामर्श में कहा गया है कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 13

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, 31 दिसंबर को भी पूरे प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछार देखने को मिल सकती है. एक जनवरी 2024 को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं 2 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वांचल में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 14

झारखंड में नये साल में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. एक जनवरी की शाम से ही मौसम के मिजाज में बदलाव संभव है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के पलामू, गुमला समेत कई इलाके में दो जनवरी की सुबह से ही बारिश हो सकती है, जबकि रांची व राज्य के अन्य इलाके में दो जनवरी की रात बादल छाये रहने तथा तीन जनवरी से बारिश होने की संभावना है.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 15

बिहार के कई इलाकों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. प्रदेश में नए साल के आगमन से ठीक पहले बिहार में तेजी से ठंड बढ़ चुकी है. पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा की वजह से पटना सहित बिहार के 25 जिलों में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. धूप नहीं निकलने से पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात हो गए.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 16

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना के साथ-साथ रीवा, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली जिलों में सबसे बारिश की संभावना है. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश के आसार हैं.

Also Read: Weather Today: दिल्ली में घना कोहरा, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 17

स्काइमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर तथा दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Undefined
Weather forecast: कोहरे के साथ होगी नये साल की शुरुआत, इन राज्यों में बारिश के आसार 18

31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें