Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकांश राज्य कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10, 11 और 12 जनवरी तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर बारिश हो सकती है. बारिश के कारण सर्दी में और इजाफा होने का अनुमान है.
![Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम 1 Delhi Rain Alert](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/24121-pti12_24_2024_000379b-1024x748.jpg)
राजस्थान में सर्दी जारी, कई इलाकों में बारिश का अनुमान
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में अभी कहीं-कहीं शीतलहर और शीत दिवस दर्ज होने की संभावना जताई है.
![Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम 2 Weather Forecast 43 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Weather-Forecast-43-2-1024x683.jpg)
झारखंड में कड़ाके की ठंड
झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर चल रही है. ठंड में काफी इजाफा हो गया है. लोहरदगा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चतरा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
![Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम 3 17121 Pti12 17 2024 000288B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/17121-pti12_17_2024_000288b-1024x683.jpg)
बिहार में और गिरेगा पारा
बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. ठंड के साथ घना कोहरा भी छा रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई और जिलों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है.
![Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम 4 21121 Pti12 21 2024 000419A 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/21121-pti12_21_2024_000419a-1-1024x720.jpg)
पहाड़ों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कई जिग्री नीचे पहुंच गया है. पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई और इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. शिमला मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक फिर बर्फबारी शुरू हो सकती है.
![Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम 5 06011 Pti01 06 2025 000032A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/06011-pti01_06_2025_000032a-1024x683.jpg)