Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में झमाझम बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के राज्यों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने झारखंड में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के भी कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. बुधवार को झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई और राज्यों में बारिश हुई. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल राजधानी में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है.
यूपी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अयोध्या, मथुरा, आगरा, श्रावस्ती, बहराइच, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, बाराबंकी, पीलीभीत समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान
राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. जयपुर मौसम केंद्र ने कहा है कि एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार फिर अवदाब में तब्दील हो गया है जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले तीन से चार दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल के पांच जिलों में दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
बारिश का प्रकोप हिमाचल प्रदेश में भी दिख रहा है. प्रदेश के 12 में से पांच जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है
झारखंड में 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड मौसम केंद्र ने कहा है कि एक मानसून ट्रफ राजस्थान के बीकानेर, सीकर, होते हुए मध्यप्रदेश और उससे सटे पेंड्रा रोड, राउरकेला, दीघा के रास्ते आगे बढ़ रहा है. यह ट्रफ बंगाल की खाड़ी की ओर जाएगा. इन मौसमी गतिविधियों के कारण झारखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 11 से लेकर 15 सितंबर तक झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.
पटना सहित 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
बिहार के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बांका, रोहतास, पटना, भोजपुर और शेखपुरा जिले के विभिन्न भागों बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ कई जिलों में तेज हवा भी चल सकती है.
आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Also Read: Ayushman Yojana: 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, मिलेगा आयुष्मान योजना का बंपर लाभ