Weather Forecast : झारखंड में होगी बारिश, जानें दिल्ली-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : झारखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 17, 2024 7:52 AM

Weather Forecast : दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, सोमवार को आसमान साफ हो जाएगा हालांकि इसके बाद बादलों का आना जाना जारी रहेगा. 22 मार्च तक राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast : झारखंड में होगी बारिश, जानें दिल्ली-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के मौसम की बात करें तो 20 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. प्रदेश में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि, 17 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 17 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में 17 मार्च को ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. वहीं 17 से 19 मार्च के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Aaj ka Mausam: बढ़ रही गर्मी, होगी राहत की बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, देखें VIDEO

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं 20 मार्च को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 17 और 18 मार्च को केरल में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 17 से 22 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के साथ-साथ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम की संभावना है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 19 और 20 मार्च को प्रदेश की राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य व पूर्वी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version