Weather: राजस्थान और एमपी में चलेगी लू, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर में आज के मौसम का मिजाज
Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. दिल्ली में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. होली पर तापमान में और इजाफा होने का अनुमान जताया जा रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू (Loo) चलने के आसार जताए जा रहे हैं.
Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप (Heat Wave) दिखने लगा है. दिल्ली में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. होली पर तापमान में और इजाफा होने का अनुमान जताया जा रहा है. देश के इन्य भागों में भी गर्मी बढ़ने लगी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू (Loo) चलने के आसार जताए जा रहे हैं.
इन राज्यों में बढ़ रहा तापमान: अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी बिहार झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा (Heat Wave) हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. भोपाल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है.
झारखंड में शुष्क रहेगा मौैसम: वहीं, आज यानी 17 मार्च से झारखंड में मौसम (Jharkhand Weather) में भी बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, होलिका दहन के दिन यानी 17 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं आंशिक रूप से बादल छाने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताया है. इसके अलावा होली के दिन यानी 19 मार्च को भी मौसम का बदलाव दिखेगा. हालांकि, तापमान में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं है.
कहां होगी बारिश: स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश (Rainfall Alert) हो सकती है. एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश दर्जे की भी बारिश हो सकती है. 18 मार्च को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. वहीं, पश्चिम और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में लू चल सकती है.
Also Read:
यूक्रेन पर रूस का हमला 22वें दिन भी जारी, अमेरिकी सीनेट के आरोप से भड़के पुतिन, कहा- ये अक्षम्य
Posted by: Pritish Sahay