Weather Forecast: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, IMD अलर्ट, जानें आज का मौसम

Weather Forecast: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड. हरियाणा पंजाब समेत कई और राज्यों में सर्दी के साथ कोहरा और शीतलहर का प्रकोप है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

By Pritish Sahay | January 18, 2025 6:35 AM

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ जो अब तक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर था वो अब उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर आ गया है. वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी से और दूसरा 22 जनवरी से एक्टिव हो सकता है. इसका उत्तर पश्चिम भारत में नजर आ सकता है. नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव नजर आएगा. इसके कारण कई राज्यों में बारिश की संभावना है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार-झारखंड समेत कई और राज्यों में शुक्रवार को घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड रही. पहाड़ों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी घने कोहरे के साथ कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ सकती है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा जम रहा है. कोहरे के कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंड का दौर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट आ सकती है. दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगी बर्फबारी, शीतलहर की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार को आदिवासी और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई वहीं, निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की उम्मीद है जबकि 22 जनवरी को एक और विक्षोभ आने का अनुमान है. ऐसे में 21, 22 और 23 जनवरी को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर समेत कई इलाकों में आज भी कड़ाके की सर्दी के घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 से 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब में पठानकोट सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी दोनों राज्यों में मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख रहेंगे. आने वाले तीन चार दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 18 से 22 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश और आंधी आ सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है और उसके बाद बढ़ने के आसार हैं.

Also Read: Delhi Weather: दिल्ली में छा रहा है घना कोहरा, ठंड से फिलहाल राहत नहीं, जानें कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version