Weather Forecast: दिल्ली-NCR में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड! शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
Weather Forecast: पहाड़ों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. दो नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण नए साल के पूरे सप्ताह बर्फबारी का अनुमान है. इसके कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. साथ ही शीतलहर का भी प्रकोप दिखाई देगा.
Weather Forecast: नये साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों का तापमान और गिर सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है, जिसके कारण कनकनी वाली सर्दी बढ़ गई है. जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ों में बर्फबारी का दौर इस सप्ताह जारी रह सकता है. कश्मीर में बुधवार से एक के बाद एक कुल दो बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक और दो जनवरी तक जम्मू कश्मीर प्रभावित होगा. इसके बाद बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है. तीन से छह जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. जबकि, चार से छह जनवरी तक भारी बर्फबारी का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में और गिरेगा पारा
राष्ट्रीय राजधानी में नये साल का पहला दिन बेहद ठंडा रहा. कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ी. इसके अलावा सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा. न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. तापमान गिरने के कारण पूरे दिल्ली-एनसीआर इलाके में जोरदार ठंड पड़ सकती है.
उत्तर भारत के अन्य राज्यों का हाल
यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम केंद्र का अनुमान है कि गुरुवार को कई जिलों में भयंकर सर्दी पड़ेगी. इसके अलावा कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा. राजस्थान में उत्तरी इलाकों में बफीर्ली हवाओं के असर से ठंड में इजाफा हो सकता है. कई इलाकों में गलन वाली सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. घना कोहरा भी जम रहा है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शीतलहर आने वाले दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. हरियाणा और पंजाब का भी यही हाल है. कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. तापमान में गिरावट से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. झारखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख होने का आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की उम्मीद है. कई जिलों में शीतलहर भी चल सकती है. वहीं, बिहार पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी. कई इलाकों में घना कोहरा छाने की उम्मीद है.
Also Read: Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ हुआ नए साल का आगमन, जानिए 2 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम