Weather Forecast: और कितना सताएगी सर्दी… पहाड़ों से मैदानों तक ठंड की मार, यहां हो रही बेमौसम बारिश
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21-22 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा बा जम रहा है. राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में शीतलहर के कारण गलन वाली सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 और 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
दिल्ली में बदल सकता है मौसम
दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहेगा.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. पहाड़ों में बीते दिनों से जारी बर्फबारी के कारण पूरे राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. पूर्वोत्तर इलाकों में सर्द हवाओं के कारण जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा. रविवार से कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. आसमान में बादल छाए हुए है. शीतलहर के कारण लोगों का ठंड से बुरा हाल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी को धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर समेत कई और जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक दो दिनों के लिए मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में ठंड बरकरार
पंजाब और हरियाणा में रविवार को ठंड का प्रकोप जारी है. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन दोनों राज्यों का मौसम बदलेगा. रविवार को अमृतसर में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बठिंडा में तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और फरीदाबाद में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगी. रविवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. राज्य में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. शिमला और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में आज बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. स्थानीय मौसम केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को ऊंचे पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जाहिर किया है.
बेंगलुरु में बेमौसम बारिश
कर्नाटक में बेमौसम बारिश से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को बेंगलुरु में झमाझम बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. आईएमडी ने आज भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल, सुल्तानपाल्या, आरटी नगर और आरआर नगर जैसे इलाकों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है.