Weather Forecast: दिल्ली यूपी समेत देश के कई राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम के एक्टिव होने से दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. एक नजर डालते हैं देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. गुरुवार को कई हिस्सों में बारिश हुई. बीते दो तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी शुक्रवार को यहां बारिश हो सकती है.
यूपी में इस सप्ताह बारिश का दौर
यागी तूफान के असर के कारण यूपी में बीते दिनों झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. हालांकि शुक्रवार के बारिश में कुछ कमी आ सकती है. दो तीन दिनों के बाद एक बार फिर बारिश में इजाफा होगा.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार
राजस्थान में भी बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है. कल यानी गुरुवार को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि भरतपुर, धौलपुर, बाड़ी, रूपवास, करौली, बसेड़ी, डीग और डूंगरपुर में बारिश हुई. मौसम केंद्र ने कहा है कि आज पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आज बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में 37 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पांच सहित कुल 37 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं और बिजली आपूर्ति की 57 योजनाएं बाधित रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादलों की गर्जना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
आज कहां हो सकती है बारिश
देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में आज बारिश की संभावना कम है. हालांकि 21 सितंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
अमेरिका ने अजीत डोभाल को भेजा समन, तो भारत ने कुछ यूं दिया करारा जवाब, देखें वीडियो