Weather Forecast: पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़ाके की सर्दी, 22 जनवरी से बदलेगा मौसम, जानें आज कहां होगी बारिश

Weather Forecast: एक सो दो दिनों में उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | January 21, 2025 6:30 AM

Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके सक्रिय होने से कई राज्यों में बारिश की संभावना है. साथ ही ठंड में भी इजाफा हो सकता है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में फिलहाल कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा जम रहा है. राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में शीतलहर के कारण गलन वाली सर्दी पड़ने लगी है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की संभावना

कश्मीर में सोमवार को शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल रहा. घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में कश्मीर घाटी में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी की संभावना है.

दिल्ली में बदल सकता है मौसम

दिल्ली में सोमवार का दिन गर्म रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम बदल सकता है. आईएमडी के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में आज सुबह करीब छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. सुबह के समय अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. पूरे राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे से लोगों का बुरा हाल है. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर समेत कई और जिलों में बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान में सोमवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. राज्य के कई इलाकों में लगातार घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ सकती है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बरकरार

पंजाब और हरियाणा में रविवार को ठंड का प्रकोप जारी है. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन दोनों राज्यों का मौसम बदलेगा. वहीं यूपी में भी जोरदार सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं बिहार और झारखंड में भी सर्दी का सितम जारी है. बिहार में ठंड के साथ कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. जबकि, झारखंड में सर्दी के साथ-साथ शीतलहर चल रही है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगी. शिमला और उसके आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version