Weather Forecast : बिहार में हल्की बारिश की संभावना, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : बिहार में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को अब हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा, हालांकि कल के बाद बादल छाने की संभावना है. 25 मार्च को आसमान फिर साफ होगा लेकिन उसके बाद फिर बादलों का आना जाना जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 22 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जा सकता है. यानी यहां लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है जिसकी वजह से बारिश की संभावना कम है. हालांकि, आसमान में आंशिक बादल छाये नजर आएंगे और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह से नौ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जिसकी वजह से हल्की गर्मी का एहसास लोगों को होने लगेगा.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम को लेकर जो खबर है उसके अनुसार, सूबे के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. राजधानी पटना के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया में बारिश जैसी स्थिति नजर आ सकती है. इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अभी आसमान में छाए रहेंगे बादल, छह से नौ डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. 23 और 24 मार्च को भी सूबे का मौसम शुष्क रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. सूबे में रात के वक्त हल्की ठंडी रहेगी.
यहां हल्की बर्फबारी की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी की संभावना है.