Weather Forecast : दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, जानें होली में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

Weather Forecast : दिल्ली में रविवार को बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गई है. जानें होली के दिन देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 11:49 AM
an image

Weather Forecast: होली के दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल? यह सवाल लोगों के मन में आ रहा है. तो आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, हालांकि रविवार को बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम को बूंदाबांदी हो सकती है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, हालांकि सोमवार को मौसम लगभग साफ रहेगा. वहीं पंजाब के भी अधिकांश जिलों में मौसम लगभग साफ नजर आने वाला है. उत्तरी और पश्चिमी पंजाब में बहुत हल्की बारिश की संभावना आज व्यक्त की गई है.

Weather forecast : दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, जानें होली में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल 2

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लोगों को होली में गर्मी का एहसास होगा. लखनऊ में तापमान 33 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं ताज नगरी आगरा में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. बिहार की बात करें तो यहां लगभग सभी जिलों में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Jharkhand Weather: होली में कैसे रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाज? बढ़ेगा राजधानी रांची का तापमान

झारखंड का मौसम

पिछले दिनों झारखंड में बारिश देखने को मिली थी. इसके बाद तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. होली के दिन आसमान साफ रहेगा. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान की मानें तो, प्रदेश में 28 मार्च तक बारिश नहीं होगी. पूरे राज्य की स्थिति इसी तरह रहने वाली है.

Exit mobile version