Weather Forecast: 26, 27 और 28 दिसंबर को ठंड और बर्फबारी के बीच होगी बारिश, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.

By Pritish Sahay | December 26, 2024 6:45 AM

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर चल रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कल यानी बुधवार को भीषण शीतलहर चली. बुधवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति में ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भीषण ठंड की स्थिति बनी रही.

दिल्ली में कैसा रहेगा अगले तीन दिन मौसम

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिन बारिश हुई थी, इसके कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26, 27 और 28 दिसंबर को एक बार फिर दिल्ली में बारिश की संभावना है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बादल छंटने के बाद दिल्ली में ठंड पूरे जोर पर होगी. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा. राज्य में ठंड की स्थिति बनी रही. बीते दिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में बुधवार को ठंड की स्थिति बनी रही और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार और झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा जम रहा है.

बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र

दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित गहरा दबाव क्षेत्र बन रहा है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह आज पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा. पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. रिपोर्ट के मुताबिक 26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है.

आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंतरिक कर्नाटक और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 24 घंटों के बाद महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी और राजस्थान में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 27 दिसंबर से राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश और गरज के साथ बौछारों में वृद्धि होगी, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के हिस्सों तक फैल जाएगी.

Also Read: Snowfall Warning: श्रीनगर में तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे, कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप, जानें अगले 3 दिन का मौसम

Next Article

Exit mobile version