12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: दिल्ली समेत बिहार-झारखंड में कंपकंपाने वाली ठंड, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mausam: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक हो गई है. सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक दो दिनों में पारा और गिरेगा. इधर दक्षिण के राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. आईएमडी ने कहा है कि 29 नवंबर तक आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में जोरदार बारिश हो सकती है.

Kal Ka Mausam: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई और राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में अब लगातार गिरावट आएगी. नवंबर के अंतिम और दिसंबर के पहले सप्ताह से ही उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी में और इजाफा होने लगेगा. ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी असर रहेगा. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार समेत अन्य राज्यों में घना कोहरा जमने लगा है.

दिल्ली-यूपी में कोहरे की चेतावनी

सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरे का कहर भी दिखाई देने लगा है. दिल्ली यूपी में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि इस बार मार्च महीने तक सर्दी का असर रहेगा, कोहरा भी काफी घना होगा. मौसम विभाग ने 28 और 29 नवंबर को दिल्ली-यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है. वाहन चालकों को ऐसे में विशेष ध्यान रखना होगा.

हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का येलो अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में भी ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और अन्य ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने 28 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि बिलासपुर में भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र और मंडी में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. विभाग ने 29 नवंबर तक राज्य में शुष्क मौसम और 30 नवंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम विभाग ने कहा है एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव दिख सकता है. दिल्ली-यूपी समेत बिहार-झारखंड में भी इसका प्रभाव दिखेगा. आईएमडी का अनुमान है कि विक्षोभ के कारण हवा के रुख में बदलाव होगा. इसके कारण तापमान में गिरावट आएगी और घना कोहरा भी छाएगा. कल से दिल्ली यूपी समेत अन्य राज्यों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी.

बिहार-झारखंड में कंपकंपाने वाली ठंड

पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में भी दिखाई देगा. इसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. आने वाले एक दो दिनों में सर्दी में इजाफा होगा. इसके अलावा घना कोहरा भी छाए रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में ठंड में और बढ़ोतरी होगी. रात और सुबह के न्यूनतम तापमान गिरावट आएगी. घना कोहरा भी जमेगा. झारखंड में भी सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है. दिन में खिली धूप के कारण सर्दी का असर थोड़ा कम रहता है, लेकिन शाम घिरते ही ठंड में इजाफा हो जाता है. मौसम केंद्र ने कहा है कि आने वाले समय में सर्दी में और इजाफा होगा.

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है तो दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई. वहीं, भारत मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके कारण आने वाले समय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी 26 से लेकर 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के समुद्र में डिप्रेशन के प्रभाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है.

Also Read: December Holidays List: दिसंबर में कितने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, जल्द निपटा लें काम, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें