Weather Forecast: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, झारखंड में दिखेगा असर, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast : एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसका असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. झारखंड में महीने के अंतिम दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 28, 2024 8:19 AM
an image

Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली के कई जगहों पर गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. राजधानी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान आज क्रमश: 37 और 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. शनिवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम दिल्ली में नजर आ सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा है. तापमान फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा और उसके बाद अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. ये 29-30 मार्च को सक्रिय होगा जिसकी वजह से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर के साथ-साथ भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है.

Weather forecast: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, झारखंड में दिखेगा असर, जानें मौसम का हाल 3

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

Read Also : झारखंड का मौसम : गर्मी झेलने को हो जाइए तैयार, 5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

झारखंड का मौसम

झारखंड में अब तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की जा रही है जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 29 मार्च तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसी दिन नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका असर पश्चिमी हिमालय में नजर आएगा. विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी दिख सकता है. 30 मार्च को सूबे के दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं. महीने के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को भी झारखंड के दक्षिणी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

Weather forecast: नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, झारखंड में दिखेगा असर, जानें मौसम का हाल 4

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम पर नजर डालें तो यहां का मौसम अभी शुष्क रहेगा. इसके बाद 30 मार्च और 31 मार्च के बीच बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल महीने के शुरूआती दिनों में ही तापमान भी 40°डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Exit mobile version