Loading election data...

Weather forecast: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बिगड़ेगा मौसम, बिहार-झारखंड समेत 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश, IMD अलर्ट

Weather forecast: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. वहीं उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक निम्न दबाव प्रणाली का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस प्रणाली के कारण देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है.

By Pritish Sahay | September 28, 2024 6:00 AM
an image

Weather forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून की विदाई होने लगी है. लेकिन विदाई से पहले मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि नये मौसमी तंत्र के कारण मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. 10 से ज्यादा राज्यों में घनघोर बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज.

दिल्ली से अब विदा लेगा मानसून (Delhi Weather)
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक निम्न दबाव (Low Pressure) प्रणाली का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस प्रणाली से एक ट्रफ मध्य उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. अगले 12 घंटों में यह प्रणाली दक्षिण पश्चिम यूपी और उत्तर एमपी की ओर शिफ्ट हो जाएगी. यह स्थिति दिल्ली पर पूर्वी हवाओं की नमी को बनाए हुए है. यह मौसम प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ेगी और 29 सितंबर से दिल्ली में मानसून गतिविधियां खत्म हो जाएंगी. वहीं आज यानी शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना (Rajasthan Rain)
राजस्थान के कई इलाकों से मौसम की विदाई हो गई है. हालांकि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और म दबाव के क्षेत्र बनने के कारण यहां बारिश की गतिविधियां जारी है. शुक्रवार को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि प्रदेश में दो तीन दिनों तक बारिश संबंधी गतिविधियां जारी रहेगी. मौसम केंद्र ने कहा कि उदयपुर और भरतपुर के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 28 और 29 सितंबर को भी हो सकती है.

बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का अनुमान (Bihar Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बिहार (Bihar Weather) में अभी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों में राज्य के 13 जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा हो सकता है. आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है आईएमडी के ताज़ा पूर्वानुमान के मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने इन 13 जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और स्थिति को संभालने के लिए सभी निवारक उपाय करने को कहा है. बिहार में गंगा नदी के किनारे बसे करीब 12 जिलों के कुल 376 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात हैं और निचले इलाकों में रहने वाले करीब 13.56 लाख लोग बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए हैं.

महाराष्ट्र बारिश का येलो अलर्ट (Mumbai Rain)
बारिश का दौर महाराष्ट्र में भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ठाणे और रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई के लिए रेड अलर्ट है. विभाग ने कहा है कि पालघर और नासिक में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में उप-हिमालय के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है.

Exit mobile version