Weather Forecast: आज भी दिखेगा तूफान DANA का असर! बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानिए अगले 12 घंटों का मौसम
Weather Forecast: शुक्रवार को तूफान दाना ने जमकर तबाही मचाई. ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में भी तूफान के कारण जमकर वर्षा हुई. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को भी कुछ इलाकों में तूफान का असर दिखाई देगा. कई जगहों पर आज भी जोरदार बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: गंभीर चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा-पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में कहर बरपा कर अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कुछ इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है. इससे पहले शुक्रवार को तूफान दाना ने जमकर तबाही मचाई. ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में भी तूफान के कारण जमकर वर्षा हुई. भारी बारिश के कारण एक शख्स की जान भी चली गई. लैंडफॉल के समय तूफान दाना की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक हो गई थी.
शुक्रवार को तूफान का दिखा असर
भीषण चक्रवाती तूफान दाना का असर शुक्रवार को ओडिशा और बंगाल में नजर आया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार आधी रात से शुक्रवार सुबह तक तूफान का लैंडफॉल हुआ. लैंडफॉल की प्रक्रिया करीब चार से पांच घंटे तक जारी रही. इस दौरान कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई हुई. 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. आईएमडी की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि चक्रवाती तूफान दाना का असर आज भी कई जगहों पर दिखेगा.
नुकसान हुआ लेकिन सुरक्षित है ओडिशा- सीएम माझी
चक्रवात दाना का कहर सबसे ज्यादा ओडिशा में दिखा. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं प्रदेश के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा है कि ओडिशा अब सुरक्षित है. चक्रवात के पहुंचने के बाद मैंने स्थिति की समीक्षा की और टीम वर्क के कारण शून्य हताहत हुआ. उन्होंने कहा कि 8 लाख लोगों को खतरनाक इलाके से निकाला गया. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों की मरम्मत का काम जारी है. लगातार बारिश के कारण 1.75 लाख हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
झारखंड में दिखा तूफान का असर
चक्रवाती तूफान दाना का झारखंड के कई इलाकों में भी असर दिखा. शुक्रवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में बारिश हुई. मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में शनिवार को भी कुछ इलाकों में बारिश होगी, हालांकि वर्षा की त्रीवता में कमी आएगी.
आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कर्नाटक और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हुआ हमला, देखें वीडियो