Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, 15 से ज्यादा राज्यों में अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Weather Forecast: देश के 15 से ज्यादा राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | August 3, 2024 9:58 AM

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है. बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. पहाड़ों में कई जगहों पर बादल फटने से काफी नुकसान पहुंचा है. उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है. कई इलाकों में बादल फटने से जानमाल का भी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने  पूर्वानुमान जाहिर किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली,यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ से लेकर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम.

दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में आज भी बारिश होगी. कई इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली के सभी इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली में अगस्त महीने के इस पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत  मिलेगी.

यूपी में पूरे सप्ताह रहेगा बारिश का दौर
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून एक बार फिर पूरे राज्य में जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के  साथ आंधी और कहीं कहां वज्रपात की संभावना भी जताई है.

राजस्थान में बारिश को लेकर चेतावनी जारी
राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आज भी राजस्थान के अजमेर, बीकानेर समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है.

बिहार के नौ जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटों के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ जोरदार भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया. विभाग ने अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में प्रदेश  के औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के साथ साथ जोरदार बारिश हो सकती है.

ओडिशा में भीषण बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर ओडिशा में दिखाई देगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. चक्रवाती परिसंचरण के कारण पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों और उससे सटे झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, संबलपुर, देवगढ़ और बारगढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. प्रशासन ने भारी बारिश के आसार को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.

दक्षिण बंगाल में भारी से अति भारी बारिश की संभावना
क्षेत्र में सक्रिय मानसून के कारण शनिवार तक दक्षिण पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को बर्द्धमान, पानागढ़ और श्रीनिकेतन भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पुरुलिया, पश्चिम बर्द्धमान और बीरभूम में शनिवार सुबह तक भारी बारिश तथा कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

पूरे देश में  आज कहां होगी बारिश
स्काई मेट वेदर के मुताबिक आज (3 अगस्त)को झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Also Read: Wayanad Landslide: टनों मलबे के नीचे जगी जिंदगी की आस, रडार प्रणाली से सांस लेने का मिला संकेत

Wayanad में मचा है हाहाकार, तबाही के बाद हर तरफ गूंज रही है चीत्कार, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version