Weather Forecast 3 Days : किन राज्यों में कब हो सकती है बारिश, आइए जानते है विस्तार से

Weather Forecast 3 Days : मार्च के महीने में भी देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, समेत कुछ राज्यों में आगामी दो से तीन दिनों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.

By Aditya kumar | March 12, 2024 10:35 AM
an image

Weather Forecast 3 Days : मार्च के महीने में भी देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, समेत कुछ राज्यों में आगामी दो से तीन दिनों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में आइए देखते है किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है और कब.

Weather Forecast 3 Days : पिछले 24 घंटे का मौसम

बात अगर पिछले 24 घंटे में मौसम की गतिविधि की करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, जम्मू कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रही. वहीं, तमिलनाडु में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही था. बात अगर राजस्थान की करें तो उधर का तापमान अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और गर्मी भी फिलहाल बढ़ रही है.

Weather Forecast 3 Days : यहां मौसम की संभावना

  • लेकिन अगले कुछ घंटे आपके इलाके में कैसे रहेंगे, इसकी जानकारी स्काईमेट वेदर ने यही दी है कि 11 और 12 मार्च के बीच और फिर 13 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. हालांकि, मौसम का मिजाज धीरे-धीरे 14 मार्च से बदल सकता है.
  • वहीं, 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, 13 तारीख को बारिश-बर्फबारी की तीव्रता बढ़ती हुई नजर आएगी. साथ ही 13 मार्च को वेस्ट हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
  • पंजाब में आज से ही यानी 11 मार्च से 14 मार्च के बीच हल्की बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. साथ ही 13 मार्च को हरियाणा, यूपी, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
  • 11 से 14 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना जताई गई और झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 16-17 मार्च को छिटपुट बारिश की संभावना है.
  • साथ ही अगले दो दिन में रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्मी का एहसास हो सकता है और मौसम में नमी बढ़ सकती है.
Exit mobile version