Weather Forecast: 3 सितंबर तक इन राज्यों में अलर्ट, 7 दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत
Weather Forecast: अरब सागर के उत्तर-पश्चिम में एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के पास मानसून ट्रफ भी सक्रिय है. मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत की राज्यों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश होती रहेगी. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश तेलंगाना, झारखंड समेत कई और राज्यों में तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मेघालय में भी आज बारिश की संभावना जताई है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम (Weather Updates Today) का हाल.
Delhi Rain Today: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज कई इलाकों में बारिश हो सकता है. आईएसडी ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया है. विभाग ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Rajasthan Weather: जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. सोमवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि यह दौर जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज भी अलवर, सीकर, अजमेर और नागौर में बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है कि एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई भागों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जाहिर की है.
Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में अलर्ट
बिहार में भी मानसून सक्रिय है. हालांकि, इसकी स्थिति कमजोर बनी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 सितंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि अरब सागर के उत्तर-पश्चिम में एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के पास मानसून ट्रफ भी सक्रिय है. इस कारण आज राजधानी पटना, गया सहित दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, सिवान समेत कुछ और इलाकों में बारिश हो सकती है.
Rain Alert: बारिश से 100 से अधिक सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सहित कुल 109 सड़कें बंद हो गईं. स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार तक चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू और किन्नौर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है. इसके साथ मंगलवार तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
आंध्र व तेलंगाना में भारी बारिश से बाढ़
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण 31 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण सड़कें और रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई हैं. दोनों राज्य सोमवार को बारिश के कारण प्रभावित रहे. वर्षाजनित घटनाओं में तेलंगाना में 16 लोग और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में 15 अन्य लोगों की मौत हो गई. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पालनाडु, बापटला और प्रकाशम में दिखा. पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और कई हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती के कारण विजयवाड़ा में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.वहीं हैदराबाद स्थित मौसम केंद्र ने कहा कि तीन सितंबर तक आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, संगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Today Weather: आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिमी गुजरात और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: पीएम मोदी करेंगे सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा, सेमीकंडक्टर समेत इन क्षेत्रों में बढ़ सकता है सहयोग
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, देखें वीडियो