Weather Forecast: दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, गुजरात में सैलाब, Asna Cyclone का भी दिखेगा असर
Weather Forecast: दिल्ली-NCR के आसमान में आज बादल छाए रह सकते हैं. वहीं यूपी, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. गुजरात में चक्रवाती तूफान का असर दिख सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. एक नजर डालते हैं देशभर के मौसम का हाल.
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार की हल्की बारिश के कारण मौसम में एक बार फिर उमस भरी गर्मी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड होने की संभावना है. वहीं, गुजरात में कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान असना (Cyclone Asna) बना है. तूफान के कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में अगस्त में 2010 के बाद सबसे अधिक बारिश
दिल्ली में पूरे अगस्त महीने बारिश होती रही. अगस्त के दौरान 2010 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि औसत से कम तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने अगस्त में शुक्रवार शाम तक 390.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जो अगस्त 2012 में दर्ज 378.8 मिमी वर्षा से अधिक है. हालांकि शुक्रवार को हल्की बारिश होने के कारण एक बार फिर दिल्ली में उमस भरी गर्मी हो गई है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी.
गुजरात में बारिश से आया सैलाब
पूरा गुजरात पानी-पानी है. गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई है, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है. सड़क से लेकर मोहल्ला तक सैलाब आया हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि कच्छ क्षेत्र पर बना गहन दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान असना (Asna Cyclone) में बदल गया है. इस कारण प्रदेश में बारिश में और इजाफा होगा. गुजरात के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है.
राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून
राजस्थान में मानसून पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुआ है जहां बीते चौबीस घंटे में सिरोही व गंगानगर सहित कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीते दिन शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश 48 मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ के ढाबां में और 44.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई. इसके अलावा अलवर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में कई जगह बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार मानसून अगले सप्ताह फिर जोर पकड़ सकता है.
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी
केरल के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया. प्रदेश के एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ आंधी-तूफान का अनुमान जताया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Cyclone Asna: चक्रवात असना से होगी भयंकर बारिश, अरब सागर से आ रही बड़ी आफत
Jharkhand Politics: बीजेपी में शामिल होते ही चंपाई सोरेन ने दिया जय श्री राम का नारा, देखें वीडियो