Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई राज्यों में घना कोहरा जम रहा है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 दिसंबर के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा और गिरेगा. सर्दी में इजाफा होने की संभावना है. एक नजर डालते है देशभर में आने वाले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली में इस सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन में खिली धूप के कारण सर्दी बहुत ज्यादा नहीं सताएगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. वहीं, महीने के अंत में बारिश की भी संभावना है. आमतौर पर दिसंबर के महीने में दिल्ली में बारिश होती है. हालांकि इस बार आसमान पूरी तरह साफ है. स्काईमेट वेदर का ने कहा है कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 7 और 8 दिसंबर के बीच पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरेगा. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.
यूपी में ठंड के साथ कई इलाकों में रहेगा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद पारा तेजी से गिरेगा. मौसम केंद्र लखनऊ ने कहा है कि इस सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 5 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी संभाग में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है. सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा छाये रह सकता है. 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी और घना कोहरा भी छाने लगेगा.
झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
झारखंड में मौसम अचानक से करवट ले सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को झारखंड के कई जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. ठंड भी रहेगा, हालांकि धूप खिलने के बाद सर्दी में कमी आएगी. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में मौसम का तेवर तल्ख होता जा रहा है. राजधानी पटना समेत एक दर्ज से ज्यादा जिलों में मौसम खराब होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में कोहरे के साथ ठिठुरन वाली ठंड की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सीवान, किशनगंज, जमुई, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा और कटिहार में कोहरे का दौर जारी रहेगा.
कल कहां हो सकती है बारिश
पूर्वी और दक्षिण भारत के कई राज्यों में कल बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश, केरल और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. केरल, तमिलनाडु, और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Maharashtra New CM: कल सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा