Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम, बिहार-झारखंड में कड़ाके की सर्दी, जानें देशभर का मौसम

Weather Forecast: दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू नहीं हुई है. तापमान इस मौसम में रहने वाले सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से उत्तर भारत में मौसम बदल सकता है. एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों के मौसम पर.

By Pritish Sahay | December 5, 2024 6:30 AM

Weather Forecast: दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने के है, लेकिन दिल्ली में ठंड का असर अब भी नजर नहीं आ रहा है. तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में दिल्ली में तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि उसके बाद एक बार फिर तापमान में इजाफा होने की संभावना है.

नये पश्चिमी विक्षोभ की होगी दस्तक

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ का आगमन हो सकता है. जबकि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों पर एक सर्कुलेशन बन रहा है. मौसमी हलचल से पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ावा मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ और सर्कुलेशन 8 और 9 नवंबर को सक्रिय हो सकती है. मौसम बदलाव के कारण कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके कारण पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना बन सकती है. यह सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है.

कश्मीर में और गिरेगा पारा

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ का आगमन होने वाला है. इसके कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. बारिश की संभावना है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर में पारा शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

राजस्थान में बढ़ेगी ठंड

सर्दी का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है. कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण राजस्थान में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के असर से कारण वातावरण में कनकनी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 3 से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर आने वाले दिनों में तल्ख हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 8 और नौ दिसंबर को राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव नजर आएगा. ठंड में भी इजाफा होगा. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी जम सकता है.

यूपी में ठंड के साथ कई इलाकों में रहेगा घना कोहरा

सर्दी का पारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी गिर रहा है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 दिसंबर से ठंड में तेजी से इजाफा होगा. मौसम केंद्र लखनऊ ने कहा है कि इस सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. 5 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी संभाग में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा

झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड में मौसम में आने वाले दो तीन दिनों में बदलाव आ सकता है. मौसम केंद्र ने कहा है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहेगा.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सीवान समेत एक दर्ज से ज्यादा जिलों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. आईएमडी ने कहा है कि राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सीवान, किशनगंज, जमुई, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा और कटिहार में कोहरे का दौर जारी रहेगा.

कल कहां हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. आज आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में होगी बारिश! बिहार-यूपी-झारखंड में अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Next Article

Exit mobile version