Weather Forecast, 5 May 2020 Update : मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर किया अलर्ट, जानिए लेटेस्ट वेदर अपडेट

Weather News updates Bihar, Jharkhand, Delhi, NCR, Uttar Pradesh, Rajasthan, MP: पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं. जबकि कई जिलों में बारिश की संभावना भी है. उत्तरी और पूर्वी भारत में खासतौर पर तेज हवाओं के साथ, बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना बनी हुई हैं. दक्षिण पश्चिम से लेकर प्रदेश के पूर्वोत्तर के कई जिलों में अगले तीन दिन अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है. जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा. जिससे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मंगलवार को भी मौसम के तेवर तल्ख ही रहेंगे. तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में नौ मई तक कई हिस्से में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान किया है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग पर...

By Pritish Sahay | May 5, 2020 9:23 PM

मुख्य बातें

Weather News updates Bihar, Jharkhand, Delhi, NCR, Uttar Pradesh, Rajasthan, MP: पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं. जबकि कई जिलों में बारिश की संभावना भी है. उत्तरी और पूर्वी भारत में खासतौर पर तेज हवाओं के साथ, बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना बनी हुई हैं. दक्षिण पश्चिम से लेकर प्रदेश के पूर्वोत्तर के कई जिलों में अगले तीन दिन अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है. जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा. जिससे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मंगलवार को भी मौसम के तेवर तल्ख ही रहेंगे. तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में नौ मई तक कई हिस्से में गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान किया है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग पर…

लाइव अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के हैं आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसकी ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, इसका असर बिहार के कई जिलों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा, जिससे और बारिश होने के आसार हैं.

वेस्ट यूपी में कल भी भारी बारिश के आसार 

निजी एजेंसी स्काईमेट और मौसम विभाग के अनुसार आज के बाद कल भी वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 48 घंटों में आंधी, मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. आंधी-बारिश की गतिविधियां सुबह और शाम के वक्त होने के आसार हैं. दिन में धूप और बादलों की आंखमिचौली रह सकती है.

10 मई तक जारी रहेगा बारिश-आंधी का कहर

स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश और आंधी का यह दौर लंबा चलने का आसार है. आज हुए मध्यम से भारी बारिश के बाद छह-सात मई को मौसम साफ रह सकता है, लेकिन सात मई की रात से मौसम में फिर बदल सकता है. आठ से दस मई तक एनसीआर और वेस्ट यूपी में फिर से मध्यम से तेज बारिश के साथ आंधी के आसार जताए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में बर्फबारी, शाम में भी बारिश शुरू

उत्तर प्रदेश में मौसम ने पलटी मारी दी है. आज दिन में हुई बारिश के बाद अब कई जगहों पर शाम में भी बारिश शुरू हो गई है. सुबह मेरठ सहित वेस्ट यूपी में हल्की बारिश हुई और दोपहर में तेज धूप निकली.शाम में भी बारिश शुरू हो गई है.कई जगहों पर बर्फबारी भी हो रही है.आज और कल यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वेस्ट यूपी में बारिश एवं आंधी का सिलसिला रुक-रुककर 10 मई तक चलेगा

झारखंड, असम, मेघालय सहित अन्य राज्यों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों में 50-60 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा के साथ बारिश होने के आसार है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में ओले गिरने के आसार 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी और गरज के साथ ओले गिरने का अनुमान है.

ओडिशा में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में तूफान केआसार

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे तक की गति से तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है.

इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं.

बिहार के कटिहार में फसल को क्षति

बिहार के कटिहार में तेज आंधी के साथ आज बारिश हुई जिससे किसानों की परेशानी और बढ गई. उनके मक्का, आम व लीची की फसल को क्षति पहुंची है.

 फिर से बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसकी ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, इसका असर बिहार के कई जिलों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा, जिससे और बारिश होने के आसार हैं.

पटना में बारिश के बाद मौसम की आंख मिचौली जारी

पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. पटना में सुबह से हुई बारिश के बाद थोड़ी देर तक धूप आज खिली, उसके बाद अभी आसमान में काले बादलों का डेरा है. साथ ही तेज हवा भी चल रही है.

Lockdown/Bihar Crime News Update : मुजफ्फरपुर में डायन बताकर तीन महिलाओं को पीटा, सिर मुंडवाया, फिर मैला पिलाने का जारी किया फरमान, Video Viral

अफगानिस्तान के ऊपर बने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का भारत के मौसम पर असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार,अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा है. इसके प्रभाव की वजह से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बन गया जो मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आ पहुंचा है.

6 मई तक बिहार के मौसम पर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी भारत पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश से बिहार तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. इन सिस्टमों के चलते बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाएं दोनों राज्यों तक पहुंच रही हैं. अनुमान है कि चार से छह मई के बीच दोनों राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. इस दौरान कहीं कहीं पर तेज आंधी पानी की भी आशंका रहेगी.

बिहार में बारिश के बाद खिली धूप

बिहार के कई जिलों में आज सुबह तेज बारिश हुई और बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.वहीं अब भागलपुर और पूर्णियां में धूप खिल गई है.

गोरखपुर में गर्मी से बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज मंगलवार को सुबह अचानक मौसम ने करवट बदल ली. कल सोमवार दिनभर तेज उमस के बाद शाम को तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थीं. आज के इस बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है.

उत्तराखंड में मौसम हुआ सुहाना

उत्तराखंड के कई जिलाें में आज मंगलवार को तड़के सुबह बारिश होने से मौसम जहां एकाएक सुहाना हो गया है वहीं गर्मी और उमस से भी राहत मिली हैं.

बिहार में मंगलवार की सुबह बिहार के कई जिलों में अचानक ही मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ बादलों के गर्जन के साथ बारिश हुई . कई जगहों पर आंधी इतनी तेज थी कि बड़े पेड़ सड़कों पर गिर पड़े हैं.

उत्तर भारत में पूरे हफ्ते लू से मिलेगी राहत

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में 6 मई तक धूल भरी आंधी, बादलों की गर्जना और तेज बारिश हो सकती है. साथ ही इस पूरे हफ्ते में लोगों को लू से राहत मिलेगी.

राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान के कई जिलों में इस हफ्ते भी तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

झारखंड में यहां हो सकती है बारिश

झारखंड के देवघर ,दुमका ,गोड्डा और साहिबगंज जिले के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

छह मई को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में बारिश के साथ जिले के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है.

IRCTC/Indian railways News: लॉकडाउन के दौरान रेलवे चला सकता है 300 स्पेशल ट्रेन! ये है शर्त

राजधानी पटना समेत कई जिलों में हुई जमकर बारिश 

बिहार के अधिकतर जिलों में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार को जमकार बारिश हुई. पटना स्थित मौसम विभाग ने 4 मई, 2020 यानी सोमवार से 6 मई, 2020 तक बिहार के कई जिलों में कई स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जतायी थी. इस दौरान कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई और ओले भी पड़े.

शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका: 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब मिलेगी 1700 में

महाराष्ट्र का मौसम

महाराष्ट्र में इस सप्ताह हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. लगभग सभी भागों में मौसम काफी गर्म और शुष्क रह सकता है. अकोला, वर्धा, यवतमल, समेत विदर्भ में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है.

झारखंड में यहां हो सकती है बारिश

झारखंड के चतरा ,हजारीबाग ,कोडरमा और गिरिडीह जिले के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

बिहार और यूपी के कई हिस्सों में हो रही बारिश

बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, इसके साथ ही तेज हवा भी चल रही है. हवा इतनी तेज है कि कई पेड़-पौधे भी गिर गये है. बता दें कि मंगलवार की सुबह होते ही आसमान बादलों से घिर गया. आंधी के साथ बिजली चमकने लगी. आसमान में गड़गड़ाहट के साथ देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. बिहार के छपरा, सीवान, बक्सर और उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, देवरिया समेत अन्य जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बारिश करीब पांच बजे से हो रही है.

बिहार : आज भी बारिश की उम्मीद

पटना, गया, भागलपुर समेत प्रदेश के करीब एक दर्जन स्थानों पर सोमवार को बारिश हुई है़ पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मंगलवार से लेकर गुरुवार तक बारिश के हालात बन सकते हैं. हालांकि पटना सहित मध्य बिहार में दिन का तापमान 35. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़. यह सामान्य से केवल एक डिग्री नीचे रहा़ गया में 37 और भागलपुर में 36 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया़ पटना में देर शाम ठंडी हवाएं चलने लगी़ इसकी वजह से लोगोंको गर्मी से कुछ राहत मिली़

झारखंड : रांची समेत कई जिलों में बदला रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले नौ मई तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पांच और छह मई को गरज वाले बादल बनने की संभावना है. कई इलाकों में तेज बारिश के भी आसार हैं. इससे पहले सोमवार को लोहरदगा में तेज गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में बादल घिर आए. बारिश की वजह से तापमान में भी अचानक गिरावट आ गई है. वहीं, झारखंड के पलामू जिले में भी मध्यम तेज मेघ गर्जना होने की संभावना जताई गई है, वहीं जिले के कुछ भागों में तेज हवा चलने की संभावना है.

यूपी में 10 मई तक जारी रहेगा बारिश-आंधी का दौर

यूपी में बारिश और आंधी का यह दौर लंबा चलने के आसार हैं. पांच मई को भी मध्यम से भारी बारिश के बाद छह-सात मई को मौसम साफ रह सकता है, लेकिन सात मई की रात से ही मौसम में फिर बदलाव आएगा. आठ से दस मई तक एनसीआर और वेस्ट यूपी में फिर से मध्यम से तेज बारिश के साथ आंधी के आसार हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार 10 मई तक दिन-रात के तापमान सामान्य से कम रहेगा.

दिल्‍ली में सुहाना रहेगा मौसम

वैसे तो दिल्‍ली में मई सबसे गर्म महीना माना जाता है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिन बारिश, आंधी और धूप का मिला जुला असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है की आने वाले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना है.

हिमाचल मे बर्फबारी की संभावना

हिमाचल मे मई महीने में भी रोहतांग दर्रा सहित कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बर्फबारी और उसके बाद हुए भूस्खलन से लाहौल जा रही गाड़ियों के पहिए रोहतांग दर्रा के पास रुक गए. यहां आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

Next Article

Exit mobile version