14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast : उत्तराखंड में भारी बारिश से 5 पर्यटक समेत 65 की मौत, केरल में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कापकोट में भारी बारिश की वजह से 5 पर्यटकों के साथ करीब 65 हो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, राज्य सरकार ने बारिश के कारण राज्य को 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है.

नई दिल्ली : मानसून की देर से होने वाली वापसी की वजह से भारी बारिश अक्टूबर के महीने में भी देश के कई हिस्सों में तबाही मचा रही है. उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से 5 पर्यटक समेत अब तक तकरीबन 65 लोगों की मौत हो चुकी है, तो करीब 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान भी हो गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने केरल में गरज के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरजें अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में 65 मौत, 7,000 करोड़ का नुकसान

मीडिया की खबरों के अनुसार, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कापकोट में भारी बारिश की वजह से 5 पर्यटकों के साथ करीब 65 हो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, राज्य सरकार ने बारिश के कारण राज्य को 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है. बागेश्वर जिले में कापकोट के पास सुन्दरधुंगा ग्लेशियर (हिमनद) के पास फंसे पर्यटकों की मौत की पुष्टि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे के दिन ही हुई है.

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए राज्य के आठ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से केरलके आठ जिले पतनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वयनाड और कन्नूर- के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं, विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में सक्रिय है. राज्य के अधिकतर भागों में बारिश हुई और लक्षद्वीप के भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना जाहिर की जा रही है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 217 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

खराब मौसम के चलते हिमाचल में 80 लोग फंसे

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में खराब मौसम के कारण 80 लोग फंसे हुए हैं. एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने ने कहा कि कारों में यात्रा करने वाले 11 पर्यटक बटाल में फंसे लोगों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वे बटाल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और ‘चाचा-चाची का ढाबा’ में ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना बनाई गई है.

Also Read: बारिश से तबाह हुए उत्तराखंड पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे
उत्तर बंगाल में बाढ़-बारिश से सड़क संपर्क कटा, जनजीवन प्रभावित

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी क्षेत्र में इस सप्ताह के प्रारंभ में हुई मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, नदियों में बाढ़ एवं निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित है. एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में पानी की तेज धारा में कथित रूप से बह गए दो बच्चों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि विभिन्न इलाकों में पानी घुस जाने से कच्चे मकान एवं खेतों में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाढ़ प्रभावित जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार एवं कूच बिहार जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. खराब मौसम एवं भूस्खलन के चलते सोमवार से फंसे हजारों पर्यटक सिलीगुड़ी लौटने लगे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel