Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, फिर बारिश के आसार

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी थोड़ी ठंड लोगों को महसूस हो रही है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की वजह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जानें आज के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 9, 2024 12:06 PM
an image

Weather Forecast: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है जिससे लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है. देश की राजधानी में शनिवार को हवा चलने का अनुमान है जिसकी वजह से अगले तीन दिन हल्की ठंड बनी रहेगी. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इसका प्रभाव आम जन जीवन पर पड़ा है. शिमला स्थित मौसम विभाग की मानें तो, रविवार से प्रदेश में फिर बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित होता नजर आ सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है.

यहां हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तरी ओडिशा में हल्की बारिश के आसार हैं. गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 10 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है.

Bihar Weathe: सर्द पछुआ हवा के बाद बिहार के तापमान में होगा बड़ा बदलाव, IMD ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट

झारखंड का मौसम

झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां सुबह और शाम लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 2-3 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी तापमान में देखने को मिल सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम का हाल भी झारखंड की तरह ही है. यहां तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 30°डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 30°डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 12 मार्च तक आमतौर पर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 13 मार्च को वेस्‍ट यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है. कहीं-कहीं ओले भी गिरने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

Exit mobile version