Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में भी पड़ेंगी बौछारें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मानसून अब भी सक्रिय है. यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड में बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | August 19, 2024 9:36 AM
an image

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मानसून अभी भी एक्टिव है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में आज भी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने कई राष्ट्रीय राजधानी समेत कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है आज दिल्ली एनसीआर के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. वहीं पहाड़ी राज्यों में IMD ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज रक्षाबंधन है. ऐसे में कई राज्यों में बारिश त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. IMD ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. एक दो जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है.

यूपी में बरसेंगे बदरा
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को भी यूपी के लखनऊ, सहारनपुर, शामली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, उन्नाव, बाराबंकी, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर समेत कई और जिलों में भारी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि रक्षा बंधन के दिन यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 45 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी. विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ओडिशा में होगी बारिश
ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा में सोमवार को भी राजधानी भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है. भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र ने ओडिशा के कुछ स्थानों पर अगले दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम कार्यालय ने क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा और बरगढ़ जिले में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश
मैदानी इलाकों के साथ-साथ आज पहाड़ी राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने 22 अगस्त तक पहाड़ों में बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है.

आज किन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: कोलकाता हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे राज्यपाल सीवी बोस, मांगा मुलाकात का समय

BJP ज्वॉइन करने की अटकलों पर चंपाई का न इंकार न इककार, देखें वीडियो

Exit mobile version