17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : आंध्र प्रदेश में भारी बारिश तो कश्मीर में बढ़ी ठंड, दिल्ली का क्या है हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 23 नवंबर तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है.

नई दिल्ली : देश में अब मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, कश्मीर में शीतलहर के साथ ही ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने की वजह से उड़ान सेवाएं बाधित हो गई हैं. हालांकि, इस बीच खबर यह भी है कि दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है. मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 365 पर पहुंच गई. वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली के लोगों का जनजीवन एक बार फिर प्रभावित होने लगा.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 23 नवंबर तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय हिस्सों में यानम, दक्षिणी तट और रायलसीमा के हिस्सों में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक गरज से साथ बारिश हो सकती है.

बन रहा है कम दबाव वाला क्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्री स्तर पर पूर्वी दिशा में कम दबाव वाला एक क्षेत्र अब आंध्र प्रदेश तट के कोमोरिन इलाके के ऊपर से गुजर रहा है. विभाग ने बताया कि इसके अलावा यह देखा गया है कि कोमोरिन और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और तमिलनाडु तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर एक और इसी तरह का परिसंचरण कम दबाव वाले क्षेत्र में विलीन हो गया था. आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए रहे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भारी बारिश की वजह से तिरुपति जिले में विश्व मत्स्य पालन दिवस कार्यक्रम और एक जनसभा को स्थगित कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे से श्रीनगर में उड़ान बाधित, ठंड बढ़ी

कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है तथा घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा बाधित हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था.

काजीकुंड में तापमान शून्य से 0.8 डिग्री

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर सहित घाटी के अधिकतर स्थानों पर यह सबसे ठंडी रात रही. उन्होंने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम और गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

घाटी में स्कूल बंद करने की मांग

इस बीच, घाटी में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के कारण प्राथमिक कक्षाओं तक के स्कूलों को बंद करने की मांग की गई है. जम्मू-कश्मीर के निजी स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को एक बयान में प्रशासन से प्राथमिक कक्षाओं के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा करने की मांग की. मंगलवार को कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह-सुबह यातायात प्रभावित हुआ.

Also Read: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI 400 के करीब पहुंचा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब

उधर, खबर है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर रात भर में बढ़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को सुबह नौ बजे 365 दर्ज किया गया. दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को शाम चार बजे बढ़कर 348 हो गया था, जबकि रविवार को यह 301 था. हर दिन शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला पिछले 24 घंटे का एक्यूआई शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 था. इसके साथ ही, गाजियाबाद (340), गुरुग्राम (324), ग्रेटर नोएडा (306), नोएडा (338) और फरीदाबाद (336) में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें