Weather Forecast : दिल्ली सहित देश के कई राज्य शीतलहर की चपेट में है. पारा लगातार गिरता जा रहा है. बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत में लगातार तापमान गिरता ही जा रहा है. पंजाब के अमृतसर में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जबकि उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में घना कोहरा छाया रहा.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, देश के मैदानी इलाकों में अमृतसर में सबसे कम 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अमृतसर में अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 13 डिग्री कम है. अमृतसर में मनाली, शिमला और श्रीनगर से अधिक ठंड पड़ रही है.
दिल्ली में आकाश साफ रहने और धूप खिलने के बाद भी ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया क्योंकि पश्चिमी हिमालय से बर्फीली हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं. आयानगर और रिज मौसम स्टेशनों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.8 डिग्री सेल्सियस और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ी, पारा शून्य से नीचे गिरना जारी
कश्मीर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से और नीचे चला गया तथा आसमान साफ रहा. बीती रात, श्रीनगर में इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात रही. घाटी में रात के तापमान में गिरावट जारी रही और आसमान साफ रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
झारखंड में गिर सकता है पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज के बाद से न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 19 दिसंबर तक दिन में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा.
बिहार में 24 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड
चक्रवात के कारण बिहार के अधिकतर हिस्से में बारिश हुई. पूर्वी बिहार में बादल के साथ-साथ धुंध छायी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे में ठंड और बढ़ सकती है.
posted by – arbind kumar mishra