Weather Forecast: दिल्ली-UP से लेकर महाराष्ट्र- मध्य प्रदेश में भारी बारिश, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
Weather Forecast: कई राज्यों में मानसून (Monsoon Rain) एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में आज (2 August Weather) को भारी बारिश की संभावना है. IMD ने दिल्ली-यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में बीते दो दिनों में मौसम (Weather Updates) का मिजाज बदल गया है. बुधवार और गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. दिल्ली के साथ साथ यूपी और राजस्थान में भी जमकर बारिश हुई. राजधानी लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather) भी बदल गया. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को मैदानों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी जमकर बदरा बरसे. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हरिद्वार में तो आफत की बरसात हुई, जिससे कई लोगों की जान चली गई. आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देश भर का मौसम?
Weather Forecast: स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल मानसून की धुरी का पश्चिमी छोर सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है. समुद्र तल पर बना मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बरेली गोरखपुर, भागलपुर, बांकुरा से होकर पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इस कारण उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं.
बीते 24 घंटों में कई इलाकों में हुई थी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी. उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी. इसके अलावा असम के कई हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तटीय ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी.
दिल्ली में अभी और बरसेंगे बदरा
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई थी. झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कों में पानी जम गया. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आज यानी शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. बता दें, बुधवार और गुरुवार को हुई जोरदार बारिश में दिल्ली एनसीआर में 27 इमारत गिर गई. एक शख्स की जान भी चली गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार (2 August Delhi Weather) को दिल्ली-NCR के आसमान में बादल छाए रहेंगे.कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट
यूपी में भी मानसून पूरी तरह एक्टिव है. बीते दो दिनों से राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Weather Forecast) ने कहा है कि आज यानी शुक्रवार को यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में शुक्रवार को भी जोरदार बारिश की संभावना है. इसके अलावा इस सप्ताह कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दें, बारिश के कारण यूपी में उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में भी आफत की बरसात हो रही है. बीते दिनों बादल फटने की कई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग लापता हैं. गुरुवार को हुई जोरदार बारिश के कारण प्रदेश के कई मकान, पुल और सड़कें बह गयीं. प्रदेश के कुल्लू स्थित निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी में पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने से भयंकर तबाही मची है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश का अनुमान है.
राजस्थान में मानसून एक्टिव
बारिश का कहर राजस्थान के कई जिलों में भी नजर आ रहा है. गुरुवार राजधानी जयपुर में एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार को जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, चूरू, भरतपुर, टोंक, सीकर, हनुमानगढ़, धौलपुर, नागौर और झुंझुनू में बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए अलर्ट
महाराष्ट्र में के कई जिलों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और सातारा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव, भारी बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. कई जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है.
ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक और दो अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने अंगुल, ढेंकनाल, कटक, बौध, सोनपुर और संबलपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही
बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण तबाही मच गई. उत्तराखंड में दो दिनों की जोरदार बारिश से 12 लोगों की जान चली गई है. भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग प्रशासन ने यात्रियों से अपनी केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की अपील की है. वहीं सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया कि सिर्फ देहरादून में बीते 24 घंटों में 172 मिमी बारिश दर्ज की गयी . वहीं हरिद्वार के रोशनाबाद में सर्वाधिक 210 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है शुक्रवार को भी कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ
Wayanad, Kerala में Landslide तो Delhi में बारिश से हो रही मौतें, देखें वीडियो