Weather Forecast: उत्तर भारत में फिर सर्दी की दस्तक, 3 से 4 डिग्री गिर सकता है पारा, इन राज्यों में बारिश का चेतावनी
Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर सर्दी सताने को तैयार है. कई राज्यों में फिर से ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसमी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.
Weather Forecast: तीन चार दिनों की गर्मी के बाद उत्तर भारत में शुक्रवार को एक बार फिर सर्दी का अहसास हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिन से न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिला था. वहीं शुक्रवार को मौसम बदला नजर आया. दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड का अहसास होने लगा है. राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. कई इलाकों में सुबह और शाम घना कोहरा जम रहा है. वहीं पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी होने लगी है.
कश्मीर में गिरा पारा, श्रीनगर में पारा शून्य से 3.3 डिग्री नीचे
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस महीने के आखिर तक शुष्क मौसम रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर में फिलहाल चिल्लई-कलां का दौर जारी है. यह 30 जनवरी को खत्म होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम शुष्क बना हुआ है. कई जिलों में शीतलहर चल रही है. कहीं-कहीं घना कोहरा भी छा रहा है. अनुमान है कि शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है.
दिल्ली में ठंड के साथ घना कोहरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्दी के साथ कोहरा का छाएगा. शनिवार को कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों का अगले कुछ दिनों तक ठंड के साथ कोहरे और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
राजस्थान में जारी है सर्दी का दौर
राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार को सबसे कम तापमान सीकर का रहा. सीकर में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तरी हवाओं के कारण अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
झारखंड में गिर सकता है चार डिग्री सेल्सियस पारा
झारखंड में दो से तीन दिनों में भीषण ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जनवरी के बाद से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान लगाया है. बता दें, राज्य में फिलहाल ठंड से राहत है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है.
देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वी असम में हल्की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है.
Also Read: 26 जनवरी के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदला समय! पढ़ लें जरूरी खबर, जानिए कितने बजे से शुरू होगी सेवाएं