Weather Forecast: सिहर रहा उत्तर भारत, दिल्ली से लेकर बिहार झारखंड में कड़ाके की ठंड, जानिए कहां होगी बारिश
Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में मौसम बदला हुआ. ठंड और कोहरे के साथ-साथ बारिश का भी चेतावनी जारी की गई है. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत कई और राज्यों में पारा और गिरेगा.
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से सिहर रहा है. अधिकांश राज्य कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. वहीं मौसम में बदलाव के कारण दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है. बारिश के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में जोरदार ठंड पड़ने वाली है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल,उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में शीत लहर का भी प्रकोप है. आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है.
दिल्ली में कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे का कहर है. आने वाले समय में बारिश से परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 जनवरी को मौसम बदल सकता है. दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पूरे प्रदेश में शीतलहर का दौर भी जारी है. सर्द मौसम और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश जिले कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
ठंड का प्रकोप पंजाब और हरियाणा में जारी है.दोनों राज्यों में घना कोहरा भी छा रहा है. शीतलहर ने ठंड में और इजाफा कर दिया है. कई इलाकों ठंड से सहर रहे हैं.
राजस्थान में बारिश की संभावना
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है.
बिहार में और गिरेगा पारा
बिहार के कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड के साथ कई जिलों में घना कोहरा भी छा रहा है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, समेत कई और जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. गुमला, खूंटी, हजारीबाग समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. शीतलहर के कारण कई इलाकों में सिरहन वाली सर्दी सता रही है.