Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में फिर बढ़ेगी ठंड, इस दिन से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल गया है. कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार और रविवार को दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब समेत कुछ और इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी मौसम के तेवर इसी तरह तल्ख रहेंगे.
Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी जारी है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण मौसम के तेवर और तल्ख हो गये हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख होंगे. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली के आसमान पर रहेगा बादलों का डेरा
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश के बाद से ठंड में काफी इजाफा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी जम रहा है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी और राजस्थान में भी शनिवार और रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली-एनसीआर में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा.
15 जनवरी से एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में दिखेगा असर
राजस्थान के कई इलाकों में भी बीते दो दिनों से बारिश का दौर रहा. कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. रविवार (12 जनवरी) को राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में जोरदार ठंड के साथ बारिश हो रही है. रविवार सुबह तक चूरू जिले के सादुलपुर में सबसे अधिक 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर, पिलानी और उदयपुरवाटी में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पाली के ऐरनपुरा में 7.2 डिग्री, अजमेर में 7.7, नागौर में 8.8 डिग्री. बारिश के कारण ठंड में खासा इजाफा हो गया है. वहीं 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिसके कारण मौसम में और बदलाव आ सकता है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट
हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि आसपास के घाटी क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति के गोंडला में छह सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. वहीं कोठी, खदराला, केलोंग, शिलारू, जोत, कल्पा, कुकुमसेरी, कुल्लू-मनाली और चंबा में भी बर्फबारी हुई. कई इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने बुधवार तक 12 में से सात जिलों में पहाड़ी के निचले और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख हैं. यूपी राजस्थान से लेकर पंजाब और हरियाणा के कई जगहों पर रविवार सुबह बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 18.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पंजाब के अमृतसर में पांच मिलीमीटर, लुधियाना में 11 मिलीमीटर, पटियाला में 6.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा के अंबाला में 20.5 मिलीमीटर, हिसार में 13 मिलीमीटर, करनाल में 1.6 मिलीमीटर, नारनौल में 14 मिलीमीटर बारिश हुई.
आज पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
Also Read: Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, कांप रहा पूरा NCR, 15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम