Weather Forecast: दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, यूपी-बिहार में धुंध का प्रकोप,झारखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश
भारत में दिसंबर के महीने में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जिससे तापमान में तेजी से गिरावट होगी. बिहार और यूपी में धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी है. वहीं, वायु प्रदूषण की वजह से बंद दिल्ली के स्कूलों को आज से खोल दिया गया है.
भारत के कई राज्यों के मौसम आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी गड़बड़ी के कारण 30 नवंबर की रात से देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू होगी जिसका प्रभाव से भारत के उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, अंडमान सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है जिसे देखते हुए ओड़िशा में अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में 2 और 3 दिसंबर को बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं, बिहार में धुंध के कहर का असर उड़ानों पर देखा जा रहा है.
अंडमान सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र ओड़िशा में अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान लगाया गया है. इसके देखते हुए ओड़िशा सरकार ने रविवार को सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क किया है. स्थिति पर हर मिनट नजर बनाए रखने का भी निर्देश जारी किया गया है. विभाग ने दो दिसंबर की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कंधमाल, मल्कानगिरि, कोरापुट और रायगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान लगाया है. ओड़िशा में 2 से 5 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना है.
बर्फबारी की वजह से होगी बारिश
वहीं, पश्चिमी गड़बड़ी की वजह से 30 नवंबर की रात से देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में देखने को मिलेगा. भारत मौसम विभाग की माने तो गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में 30 नवंबर की रात तेज हवाओं के साथ शुरू होने वाला बारिश का दौर 2 दिसंबर तक चलने की संभावना है. गुजरात में 1 और 2 दिसंबर को गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है.
झारखंड में दो और तीन दिसंबर को बारिश की आशंका
झारखंड में दो और तीन दिसंबर को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि दो दिसंबर को राजधानी रांची को छोड़कर अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. तीन दिसंबर को राजधानी रांची में भी बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले बादल छाये रहेंगे. बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान गिर सकता है. एक दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. कहीं-कहीं धुंध और कोहरा रह सकता है.
बिहार में धुंध का कहर
बिहार में धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी है. जिसे देखते हुए पटना से चंडीगढ़ की फ्लाइट 1 दिसंबर से बंद करने और 58 की जगह केवल 48 जोड़ी फ्लाइटें उड़ाने का फैसला लिया गया है. रविवार को एयरपोर्ट प्रशासन ने नया विंटर शिडयूल जारी किया है. यह एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.
दिल्ली में खुले स्कूल, यूपी में कोहरा और धुंध
वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से बंद स्कूल आज से सभी कक्षाओं के लिए खुल गए हैं. शहर में वायु प्रदूषण का स्तर अधिक होने के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिया गया था. हालांकि सफर के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. वहीं, यूपी के भी कई शहरों में धुंध और कोहरे का कहर जारी है. यूपी मे ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है. कई शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. मौसम के तापमान में गिरावट जारी है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आई है.