Weather Forecast: पूरा उत्तर भारत कड़ाके के ठंड और शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान, बिहार, झारखंड ठंड का प्रकोप है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक उत्तर भारत समेत देश के कई और हिस्सों का यही हाल रहने वाला है. नये साल के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी पड़ सकती है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का खासा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ शीतलहर भी चल रही है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे ही बना हुआ है. अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, जारी रहेगा मौसम का सितम
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी का दौर जारी रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम दर्ज किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर रहा. दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा अभी भी है. मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार को आसमान साफ रहने और कड़ाके की सर्दी का अनुमान जाहिर किया है. इसके अलावा कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी छाए रह सकता है.
कश्मीर में बर्फबारी के साथ शीतलहर
पहाड़ों में हिमपात का सिलसिला जारी है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी के कारण शीतलहर चल रही है. इलाके में कड़ाके की ठंड जारी है. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. पहाड़ों में शीतलहर का दौर जारी है. कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ शीतलहर चल रही है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है. तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे आ गया है. सोमवार को गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में शीतलहर और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
हरियाणा और पंजाब में गिरा पारा, जम रहा है घना कोहरा
हरियाणा और पंजाब में भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. दोनों राज्यों में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी. इसके अलावा दोनों राज्यों में घना कोहरा छाया रहा. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में सोमवार को दिन में कड़ाके की ठंड रही और शहर में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. यह सामान्य से आठ डिग्री कम है. हरियाणा में भी अधिकांश स्थानों पर दिन में कड़ाके की ठंड रही. अंबाला में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 14.5 डिग्री, करनाल में 13.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि साल के आखिरी दिन और नये साल के पहले दिन दोनों राज्यों में सर्दी का सितम जारी रहेगा. इसके अलावा सुबह के समय घना कोहरा भी रहेगा.
राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
राजस्थान में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरा के साथ हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते रहे. वहीं कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये साल में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. सर्दी में इजाफा का पूर्वानुमान है.
बिहार में पछुआ हवाओं से बदलेगा मौसम
बिहार में भी मौसम बदल गया है. कई जिलों में आज से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि पछुआ हवाएं राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के मौसम को बदल देगी. मौसम विभाग के अनुसार पटना जिले का तापमान दो-तीन दिनों में चार डिग्री तक नीचे आ सकता है. बिहार के दक्षिण पश्चिमी भागों में पछुआ के प्रभाव में ठंड में तेजी से बढ़ोतरी दिखेगी. तीन-चार दिनों के बाद एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थित बनने से फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
झारखंड में बढ़ेगी सर्दी
झारखंड में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. नये साल में तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य का पारा गिरेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने सुबह में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बादल छंट जाने से उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही हैं. जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 24 घंटे के बाद पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. नये साल में 1 जनवरी से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.