Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के 11 राज्यों में कोल्ड वेव, घने कोहरे ने बढ़ाई सिरहन, जानें मौसम का हाल

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर के कारण कनकनी वाली पड़ रही है. सर्द हवाओं के कारण ठंड का ज्यादा असर महसूस हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली से लेकर बिहार-झारखंड तक कई राज्यों में घना कोहरा भी छाएगा.

By Pritish Sahay | December 15, 2024 6:06 PM

Kal Ka Mausam: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा गिर रहा है. न्यूनतम तापमान में कमी आई है. कई राज्यों में तापमान गिरकर 4 से 5 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग ने शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है. इधर, पहाड़ों में बर्फबारी जारी है, इसके कारण मैदानी इलाको में पारा गिर गया है. मौसम विभाग ने 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में सर्दी से राहत

आईएमडी की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने संभावना जताई है कि आने वाले समय में अचानक से ठंड में इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी एक्टिव है. इसके कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. तापमान में अचानक से 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इधर, दिल्ली एनसीआर में दिल्ली-एनसीआर में लगातार चल रही तेज हवाओं ने ठंड का एहसास को बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर चल रही है, इसके कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. इसके अलावा यूपी, राजस्थान में में भी शीतलहर से सिरहन वाली ठंड महसूस हो रही है.

बिहार में ठंड से रहेगी थोड़ी राहत

बिहार के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. रविवार को भी कई जगहों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से बिहार में सर्द हवाओं के रुख थोड़ा बदल सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा के स्थान पर अब पुरवा हवा चलेगी. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.

झारखंड में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद झारखंड में तेज हवाओं की वजह से मौसम सर्द हो गया है. बीते 24 घंटे में गढ़वा में सबसे ज्यादा सर्दी महसूस की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के मौसम केंद्र ने बोकारो, धनबाद, रामगढ़, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जाहिर की है. रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में ठंड अभी बरकरार रहेगी.

कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा जमने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों घना कोहरा जम सकता है. यूपी, पंजाब, हरियाणा बिहार समेत कई और राज्यों में भी घना कोहरा भी छा रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि फिलहाल कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है.

पहाड़ों में जारी है बर्फबारी

जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार से पांच दिनों तक कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है. बर्फबारी के कारण कश्मीर से लेकर मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

इन राज्यों में शीतलहर का असर

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की दस्तक हो गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में शीतलहर चलने शुरू हो गई है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर की स्थिति है. कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में गढ़वा सबसे सर्द जगह, जानें कितना रहा तापमान

Next Article

Exit mobile version