Weather Forecast: कश्मीर में शीतलहर, दिल्ली-UP से लेकर बिहार-झारखंड में कंपकंपी, जानें कैसा रहेगा 1 जनवरी का मौसम

Weather Forecast: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होगा.

By Pritish Sahay | January 1, 2025 6:30 AM
an image

Weather Forecast: नये साल का आगाज हो गया है. नया साल का पहला दिन उत्तर भारत के लिए काफी कूल-कूल वाला रहा है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण इन मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है. कई राज्यों में शीतलहर चल रही है, जिसके कारण कनकनी वाली सर्दी सता रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी. इसके कारण मैदानी इलाकों में कंपकंपी वाली स्थिति रहेगी.

पहाड़ों में जारी है बर्फबारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बीते दिन मंगलवार को कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का भी अनुमान है. श्रीनगर में रात के समय तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं पंपोर शहर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक ‘एक और दो जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के यहां से गुजरने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं. तीन से छह जनवरी तक इसके प्रभाव के कारण मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि चार से छह जनवरी को विभिन्न स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं.

दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा

नये साल की शुरुआत दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और शीतलहर का सितम जारी रहेगा. दिल्ली में साल का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर बादलों से घिरा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी बुधवार को दिल्ली के आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा सुबह के समय कोहरा भी जमा रहेगा.

यूपी में 5 डिग्री से भी नीचे जाएगा पारा

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यूपी के लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कम से कम 50 जिलों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में स्थिरता के कारण दिन के दौरान विकिरणीय ताप और रात के दौरान विकिरणीय शीतलन अवरुद्ध हो गया है. इससे दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया है.

राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

राजस्थान में उत्तरी बफीर्ली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में गलन वाली ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर घना कोहरा जम रहा है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शीतलहर आने वाले दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में कल यानी बुधवार (1 जनवरी 2025) से कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. नये साल का जश्न भीषण सर्दी के बीच होगा. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान में अभी और दो दिनों तक शीतलहर का प्रभाव रहेगा. कल यानी बुधवार को शीतलहर का प्रभाव और बढ़ने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में दृश्यता काफी कम हो गई.

पंजाब हरियाणा में भीषण सर्दी

हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. तापमान में गिरावट से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. हरियाणा का नारनौल मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड-बिहार का मौसम

झारखंड में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की उम्मीद है. कई जिलों में शीतलहर भी चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में नए साल के मौके में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. कई जगहों पर घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं. यहीं हाल बिहार का भी है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी. कई इलाकों में घना कोहरा जमने की उम्मीद है.

Also Read: Rajasthan Weather: बफीर्ली हवाओं से हाड़ कंपाने वाली ठंड, घने कोहरे ने मचाया कोहराम, जानें मौसम का हाल

Exit mobile version