Weather Forecast: पहाड़ों से दिल्ली तक हाड़ कंपाने वाली ठंड, यहां होगी भारी बारिश
Weather Forecast: पहाड़ों से लेकर दिल्ली एनसीआर तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही सुबह के समय दक्षिण-पूर्व से चार किमी प्रति घंटे से कम की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात के समय धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. रविवार को अधिकतम 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात से लेकर रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक कश्मीर और चिनाब घाटी के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, तीन दर्जन स्कूली छात्राएं बेहोश; अस्पतालों में बेड फुल
राजस्थान में ठंड से थोड़ी राहत
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे कड़ाके की सर्दी से राहत है. जबकि कुछ हिस्सों में कोहरा तथा सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इस दौरान बीकानेर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में हिमपात और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को हिमपात, बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को मध्य और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगह बर्फबारी, बारिश जारी रहेगी.