14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पठानकोट में छाया घना कोहरा, माउंट आबू में शून्य पर पहुंचा पारा

Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों और पंजाब के पठानकोट में घना कोहरा छाया हुआ है. राजस्थान में ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. माउंट आबू में पारा शून्य पर पहुंच गया है.

Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई और सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ. वहीं, पंजाब के पठानकोट में भी घना कोहरा छाया हुआ है. राजस्थान की बात करें तो यहां ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. माउंट आबू में तो पारा शून्य पर पहुंच गया है.

दिल्ली में घने कोहरे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 ट्रेन डेढ़ से साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 91 फीसद रही. विभाग ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यहां आसमान में दिखाई दी कोहरे की मोटी परत

दिल्ली के दो मौसम केंद्रों, पालम और सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता क्रमश: 100 मीटर और 200 मीटर रही. वहीं, पंजाब के पटियाला और राजस्थान के गंगानगर में दृश्यता 25-25 मीटर, जबकि चुरू में 50 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसमान में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी. वहीं, बिहार के कुछ भाग में भी कोहरा छाया रहा, जबकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से कोहरे से मुक्त रहे.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

पटना के तापमान में गिरावट दर्ज

बिहार की राजधानी पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. यहां न्यूतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. वहीं, गया में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. इसके अलावा, भागलपुर के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में मौसम अपना प्रचंड ठंड वाला रूप दिखायेगी.

राजस्थान मे सर्दी तेज होने का सिलसिला तेज

वहीं, राजस्थान में सर्दी बढ़ने का सिलसिला तेज हो गया है और प्रदेश में शीतलहर के चलते अब लोगों को तेज सर्दी होने का अहसास होने लगा है. प्रदेश में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी अब छाने लगा है. वहीं तापमान में लगातार हो रही गिरावट से दिन में ठिठुरन बढ़ने लगी है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में कोहरा तेज होने से विजिबिलिटी भी कम होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें