Weather Forecast: बर्फबारी, कड़ाके की ठंड, शीतलहर और भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में मौसम का प्रकोप अलग-अलग रूपों में दिख रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. शीतलहर की भी चेतावनी दी गई है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होने से तापमान और नीचे चला गया है. इधर, दक्षिण भारत में जोरदार बारिश हो रही है.
Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार समेत कई और राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी भारत के कई राज्यों भी शीतलहर की चपेट में है. आईएमडी का अनुमान है कि मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर में घना कोहरा जम सकता है. दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है. आईएमडी ने 17 दिसंबर तक कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ
पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ अभी भी सक्रिय है. उत्तर भारत में इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी राजस्थान, बिहार-झारखंड समेत कई और राज्यों में इसका असर नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा जम रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर की भी चेतावनी जारी की है. राजस्थान के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है. यूपी में भी पारा गिर रहा है. राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट है.
10 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश में भी सीजन की बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप दिख सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
उत्तर भारत में इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. बर्फबारी, कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरा का प्रकोप कई राज्यों में दिख रहा है. दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने शीत लहर चलने की चेतावनी दी है. पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होती रहेगी. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Also Read: Cold Wave: अब कोल्ड वेव का दिखेगा प्रकोप, इन राज्यों में पूरे सप्ताह होगी बारिश