Weather Forecast: मानसून खत्म हो गया है या फिर से लौट आया है? कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है. बिहार-झारखंड से लेकर राजस्थान और यूपी तक जोरदार बारिश हो रही है, जिससे दुर्गा पूजा का मजा भी फीका पड़ रहा है. लोग पंडाल और मेला घूमने निकल रहे हैं, लेकिन बारिश के कारण मेला पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो जाती है. मंगलवार देर शाम रांची समेत झारखंड (Jharkhand Weather) के कई इलाकों में बारिश हुई. बिहार और राजस्थान (Rajasthan Weather) में भी यही स्थिति रही. त्योहार के समय हो रही बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है.
9 से 11 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा (Rain Alert)
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लक्षद्वीप और इसके आस-पास एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके अलावा, बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से लेकर तमिलनाडु और दक्षिण केरल तक एक ट्रफ रेखा भी औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. लक्षद्वीप पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और इसके सटे दक्षिण-पूर्व, पूर्वी मध्य अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है. इस मौसमी गतिविधि के चलते कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: अपमान का बोझ न सह सका दलित, रामलीला की एक कुर्सी ने ले ली जान
दिल्ली में तापमान में गिरावट (Delhi Weather)
दिल्ली से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, जिसके कारण बारिश न होने से यहां उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 अक्टूबर तक बादलों का असर बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, ठंड की शुरुआत भी अब धीरे-धीरे महसूस होने लगेगी.
यूपी में चक्रवाती तूफान का खतरा (UP Weather)
उत्तर प्रदेश मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव आ सकता है. विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ट्रफ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन संभव है, जिससे एक चक्रवाती तूफान का दौर शुरू हो सकता है. इससे यूपी में मौसम की स्थिति बिगड़ सकती है. सोमवार 7 सितंबर और मंगलवार 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश (UP Weather) के कई जिलों में बारिश हुई थी, और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगामी एक-दो दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi: हरियाणा- JK चुनावी रिजल्ट पर राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
झारखंड में बारिश (jharkhand weather update)
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव झारखंड में महसूस किया जा रहा है. मंगलवार को राजधानी रांची समेत अन्य कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और दुर्गा पूजा के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने बताया कि 11 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, एक अलर्ट भी जारी किया गया है.
बिहार में बारिश (Bihar Weather Update)
बिहार में भी बारिश का क्रम जारी है. मंगलवार 8 अक्टूबर को कई जिलों में बारिश हुई, और मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को सीतामढ़ी, जमुई, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, लखीसराय, समेत अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है. विभाग ने बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है, और आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi: हरियाणा- JK चुनावी रिजल्ट पर राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद बारिश
राजस्थान में मानसून विदाई ले चुका है, लेकिन मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जोधपुर समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में भी कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
देशभर का मौसम
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आज कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है.