Weather Forecast: 10 और 11 अक्टूबर को बारिश, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, 10 से ज्यादा राज्यों में अलर्ट

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. बता दें, बुधवार को झारखंड समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 और 11 अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | October 10, 2024 8:58 AM

Weather Forecast: दुर्गा पूजा के दौरान बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. सप्तमी पूजा यानी 9 अक्टूबर को रांची समेत झारखंड के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. यहीं हाल बिहार, राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल का भी रहा. दिन भर आसमान में हल्के बादल छाए रहे. शाम होते ही झमाझ बारिश शुरू हो गई. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 10 और 11 अक्टूबर को भी देश के कई राज्यों में भारी होगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सप्तमी में कई पंडालों के पट खुल गये हैं. लोग पूजा पंडाल और मेला घूमने जा रहे हैं. लेकिन बारिश के कारण सारा मजा किरकिरा हो गया है. झारखंड में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण थोड़े ही समय में सड़कों पर पानी जमा हो गया.

कई राज्यों में हो रही है झमाझम बारिश
बिहार-झारखंड से लेकर यूपी-राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल,ओडिशा में भी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में झमाझम बारिश से दुर्गा पूजा में खलल पड़ गया है. घूमने निकले लोग किसी सुरक्षित जगह खड़े होकर बारिश थमने का इंतजार करने में ज्यादा समय गुजार रहे हैं. स्काईमेट वेदर ने कहा है कि लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम से लेकर तमिलनाडु और दक्षिण केरल तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. लक्षद्वीप पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. अनुमान है कि इस मौसमी गतिविधि के कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

यूपी में सक्रिय हो सकता है चक्रवाती तूफान (UP Rain Alert)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. यूपी मौसम केंद्र ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ट्रफ के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. मौसम केंद्र ने कहा है कि एक चक्रवाती तूफान का दौर भी शुरू हो सकता है. इसके कारण यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

झारखंड में बारिश (Jharkhand Rain Today)
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में दिख रहा है. मंगलवार और बुधवार को राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हुई. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था. शाम होते ही गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. नवमी और दशमी में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

बिहार में बारिश (Bihar Weather)
बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि भागलपुर समेत पूरे पूर्व बिहार, संथाल परगना और कोसी इलाके में फिलहाल कुछ दिन और मानसून सक्रिय रहेगा. बता दें, बिहार और झारखंड से मानसून वापसी की तिथि 10 अक्टूबर है. अरब सागर में चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय होने से पंद्रह अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रह सकता है.

मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश शुरू (Rajasthan Weather)
राजस्थान में मानसून की विदाई हो गई है. वहीं मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण जोधपुर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग केंद्र जयपुर का कहना है कि राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. आने वाले एक दो दिनों में कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, बिहार, दक्षिणी गुजरात और ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना है. 

Also Read: Haryana Election Result: ‘EVM में हुई है गड़बड़ी’! चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता, जांच कराने की मांग

Next Article

Exit mobile version