Loading election data...

Kal Ka Mausam : बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Kal Ka Mausam : बिहार, झारखंड और यूपी सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. राजधानी दिल्ली में भी बारिश देखने को मिल सकती है.

By Amitabh Kumar | September 23, 2024 2:39 PM
an image

Kal Ka Mausam : दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. विभाग ने दो दिन बाद 25 सितंबर से एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है. बारिश यहा हल्की होगी.

Kal ka mausam : बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 5

बिहार में हो सकती है बारिश

बिहार में बारिश का एक दौर और शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 24-25 सितंबर को सूबे के कई जिलों में बारिश की संभावना है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाएं विकसित होने की वजह से बारिश देखने को मिलेगी. इसके प्रभाव से बिहार में 25 सितंबर से अगले तीन-चार दिन बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है.

झारखंड में गरज के साथ वज्रपात की संभावना

झारखंड में कई जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा है कि सोमवार को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. मंगलवार को कहीं कहीं वज्रपात की संभावना है. 25 सितंबर को उत्तर पूर्वी भागों में भारी बारिश की संभावना है.

Kal ka mausam : बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 6

यूपी में होगी बारिश

यूपी में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. सोमवार को मध्यप्रदेश से सटे हुए जिलों सहित बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी आदि इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर से अगले तीन-चार दिन सूबे में दोबारा मौसम सुहाना हो सकता है. मानसून की विदाई से पहले यूपी में एक बार फिर झमाझम बारिश हो सकती है.

Read Also : Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जानें बिहार-झारखंड समेत इन 5 राज्यों का मौसम

राजस्थान में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. एक बार फिर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 सिंतबर को डूंगरपुर और झालावाड़ के साथ 6 जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Kal ka mausam : बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 7

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

24 सितंबर को दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकणी और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Exit mobile version