Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश में कमी आई है. मसलन अब देश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान ने कहा है कि आज यानी 23 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से मानसून का विदाई शुरू हो जाएगी. हालांकि IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन सकता है. जिसके कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. एक नजर डालते है आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम.
दिल्ली में फिर गर्मी
दिल्ली में बीते दो तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही है. बारिश नहीं होने से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने का है कि आज (23 सितंबर) को दिल्ली में बारिश की संभावना काफी कम है. सुबह से खिली धूप रहेगी. आईएमडी ने कहा है कि सुबह के समय आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन इसके बाद तेज धूप से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 26 सितंबर के बाद कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: यूपी में हल्की बारिश के आसार
यूपी में बारिश की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन बारिश का दौर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: राजस्थान में आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश
राजस्थान में आज से मानसून की विदाई शुरू हो गयी है. हालांकि मानसून कि विदाई काफी देर से हो रही है. आम तौर पर 17 सितंबर से देश में मानसून की विदाई शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार यह एक हफ्ते बाद शुरू हो रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में जो नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे है उसके कारण राजस्थान के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. IMD का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में 29 से 30 सितंबर तक बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: झारखंड में बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में इस समय 2 साइक्लोन सक्रिय हैं. ये दोनों अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी दिखेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि आज (23 सितंबर) को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आएगी.
बिहार में बाढ़ से हाहाकार
बिहार में बाढ़ से कई इलाकों में हाहाकार मचा है. राज्य के 12 जिलों में बाढ़ का कहर है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सती है. ऐसे में बारिश से आम लोगों की परेशानी और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है पटना, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय और वैशाली जिले के गांव सबसे अधिक बाढ़ से प्रभावित है. इन ग्राम पंचायतों में लोगों के आवागमन के लिए नावें चलाई जा रही है.
PM Modi in New York: ‘कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है – प्रधानमंत्री मोदी